Latest News


Featured 1
Featured 2

Life

Funny Sms

Love Sms

Dosti Sms

Recent Posts

जो हू-ब-हू मुझ सा हो...


इक किरदार की तलाश में हूँ
जो हू-ब-हू मुझ सा हो...

नजाने क्यों लोग मुझे मगरूर समझते है


मेरी खामोशियों का राज़ मुझे खुद नहीं मालुम, 
नजाने क्यों लोग मुझे मगरूर समझते है।

किसी के साथ भी


वक़्त की एक आदत बहुत अच्छी है की कट जाता है। 
किसी के साथ भी, किसी के बाद भी।

जितनी मुझे सजा मिली

वो मिली भी तो क्या मिली बन के बेवफा मिली,
इतने तो मेरे गुनाह ना थे जितनी मुझे सजा मिली।

मैं इश्क़ के जहर का

नज़रे करम मुझ पर इतना न कर, 
की तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊं, 
मुझे इतना न पिला इश्क़-ए-जाम की,
मैं इश्क़ के जहर का आदि हो जाऊं।

भूखे पेट ही काम


लाजो आज घर से भूखे पेट ही काम पर निकली थी. कल शाम बंगलों से मिले बचे-खुचे भोजन को उसने सुबह बच्चों की थाली में डाल दिया था.
लाजो आज घर से भूखे पेट ही काम पर निकली थी. कल शाम बंगलों से मिले बचे-खुचे भोजन को उसने सुबह बच्चों की थाली में डाल दिया था. बच्चे कुछ ज्यादा ही भूखे थे. जरा देर में थाली सफाचट हो गयी थी. लाजो के लिए दो निवाले भी न बचे. लाजो ने लोटा भर पानी हलक में उंडेला और काम पर निकल गयी. सोचा किसी बंगले की मालकिन से कुछ मांग कर पेट भर लेगी.

लाजो एक रिहायशी कॉलोनी के करीब बसी झुग्गी-बस्ती में रहती है. पास की पांच-छह कोठियों में उसने झाड़ू-पोंछे और बर्तन मांजने का काम पकड़ रखा है. पांच बरस पहले जब उसका पति ज्यादा शराब पीने के कारण मरा था तब उसका सोनू पेट में ही था. उसके ऊपर दो बिटियां थीं. तीन बच्चों का पेट पालना इस मंहगाई में अकेली लाजो के लिए कितना मुश्किल था, यह सिर्फ वो ही जानती है. किराए की झुग्गी है. बच्चों को पास के प्राइमरी स्कूल में डाल रखा है. घर के किराए, बच्चों के कपड़े, फीस, किताबों में उसकी सारी कमाई छूमंतर हो जाती है. महीने बीत जाते हैं बच्चों को दूध-दही का स्वाद चखे. घर में खाना कभी-कभी ही बनता है. सच पूछो तो बंगलों से मिलने वाली जूठन पर ही उसका परिवार पल रहा है.

लाजो, पहली कोठी में काम के लिए घुसी तो मेमसाहब ने कहा, ‘लाजो, आज बर्तन नहीं है, साफ-सफाई के बाद ये लिस्ट लेकर सामने किराने की दुकान पर चली जाना. यह सारा सामान ले आना. साहब बात कर आये हैं. आज से नवरात्रे हैं. साराउपवास का सामान है. हाथ अच्छी तरह धो कर जाना.’

लाजो थैला लेकर किराने की दुकान पर पहुंची तो लिस्ट में लिखा सामान लाला ने निकाल कर उसके सामने रख दिय. प्लास्टिक की थैलियों में भरे मखाने, छुहारे, राजगिरी, सूखे मेवे, आलू और अरारोट के चिप्स, पापड़, देसी घी के डिब्बे और न जाने क्या-क्या, जिनके बारे में लाजो ने न कभी सुना था और न ही देखा था. उपवास में ऐसा भोजन? इसका मतलब आज उसको इस घर से बचा-खुचा रोटी-दाल नहीं मिलने वाला. उसका मन भारी हो गया. बच्चों के भूखे चेहरे आंखों के सामने नाचने लगे. उसके बाद के दो घरों में भी व्रत-पूजा के कारण लाजो को रोटी नहीं मिली. बस एक घर में चाय ही मिल पायी, जो उसके पेट की आग का दमन करने में असमर्थ रही. लाजों को अब ज्यादा चिन्ता इस बात की होने लगी कि अगर किसी घर से बचा हुआ खाना न मिला तो दोपहर को घर लौट कर वह बच्चों की थाली में क्या रखेगी?


उसका ध्यान धोती के छोर में बंधे पैसों की ओर गया. उसने खोल कर देखा. एक दस का नोट और पांच के तीन नोट के साथ चंद सिक्के ही थे. पूरा महीना सिर पर था, यह पैसे भी खर्च नहीं कर सकती थी. वह तेजी से चौथे बंगले की ओर चल दी. मल्होत्रा साहब की कोठी थी. ये लोग आर्यसमाजी थे. लाजो ने उनके वहां धार्मिक कर्मकांड कभी नहीं देखे थे. उनकी औरत तो व्रत-उपवास भी नहीं करती थी. उसको उम्मीद थी कि वहां तो जरूर रोटी मिल जाएगी.

तीसरी गली के बंगला नं. 5 के आगे भीड़ लगी थी. लोग कई कई गुटों में खड़े बातचीत कर रहे थे. लाजो का दिल किसी अनहोनी से धड़कने लगा. बाहर खड़ी एक महिला से पूछा तो पता चला मल्होत्रा साहब नहीं रहे. आज ग्यारह बजे उनका देहावसान हो गया. अंदर फर्श पर अर्थी पड़ी थी. घर की औरतें अर्थी को घेरे विलाप कर रही थीं. लाजो एक कोने में जाकर बैठ गयी. दो घंटे बीत गये. लोगों का तांता लगा हुआ था, अर्थी उठने का नाम ही नहीं ले रही थी. लाजो को खीज लगने लगी. उसकी आंतें भूख से कुलबुला रही थीं. उसे रह-रह कर अपने बच्चे भी याद आ रहे थे. कोठरी के दरवाजे पर मां का इंतजार करते भूखे बैठे होंगे.

दोपहर 2 बजे जाकर कहीं अर्थी उठी. मल्होत्रा मेमसाहब के दारुण क्रंदन से लाजो की आंखें भी भर आयीं. स्वयं के साथ घटित घटनाक्रम चलचित्र की तरह आंखों के सामने घूम गया, जब उसके पति की मृत्यु हुई थी. स्वयं का विलाप और दोनों बेटियों का हिचकियां लेकर रोना याद कर उसका गला रुंध गया.

अर्थी जा चुकी थी. घर में मरघर सा सन्नाटा पसरा था. रिश्तेदार अपने-अपने घर लौट गये थे. मेमसाहब बच्चों सहित अपने कमरे में बंद हो गयी थीं. जवानी में सुहाग उजड़ गया. छोटे-छोटे बच्चे थे. बेचारी. लाजो ने ड्राइंगरूम ठीक करना शुरू किया. सारा फर्नीचर जो अर्थी रखने के लिए इधर-उधर खिसका दिया गया था, लाजो ने अकेले खींच-खींच कर जगह पर लगाया. फिर पूरे घर में झाड़ू पोछा किया. सारा काम निपटाते-निपटाते साढ़े तीन बज गये. उसकी भूख भी खत्म हो चुकी थी, मगर बच्चों की भूख याद करके उसकी चिन्ता बढ़ती जा रही थी. काम खत्म करके वह मल्होत्रा साहब की बूढ़ी मां के पास आकर बैठ गयी. थोड़ी देर बाद बड़ी मुश्किल से बोली, ‘अम्माजी, मैं जाऊं क्या? कोई काम हो तो छह बजे तक फिर से आ जाऊंगी. बच्चे घर में अकेले मेरी प्रतीक्षा कर रहे होंगे. भूखे होंगे.’


अम्माजी ने हामी भरी तो वह उठी. घर जाकर पहले नहाना होगा. फिर कुछ न कुछ तो पकाना ही पड़ेगा. चाहे पन्द्रह रुपये के चावल ही जाते वक्त खरीद लेगी. वह चलने को हुई तो पीछे से अम्माजी की आवाज आयी, ‘लाजो, जरा रुकना.

लाजो पलट कर उनके पास पहुंची तो बूढ़ी औरत ने धीमे स्वर में कहा, ‘लाजो, घर से मिट्टी उठी है, सूतक लगा है. आज दोपहर का भोजन तो पक चुका था. मगर खाएगा तो कोई नहीं. रसोई में पड़ा है. सारा तू ले जा.’

लाजो की आंखें एकबारगी चमक उठीं. भागते कदमों से रसोई में पहुंची. रसोई में कढ़ाई भर कर पत्तागोभी की सब्जी, दाल, पनीर का तरी वाली सब्जी, गर्म डिब्बे में रखी रोटियां, भात, पापड़, अचार और न जाने क्या-क्या रखा था. अम्माजी ने कुछ साफ पोलिथीन की थैलियां लाजो को पकड़ा दीं. लाजो ने फटाफट सारा खाना भर लिया. वह तेजी से दरवाजे की ओर बढ़ी कि जल्दी-जल्दी पहुंच कर बच्चों का पेट भर दे कि अचानक उसके कदम ठिठक गये. यह खाना उस घर का था, जहां से अभी-अभी एक अर्थी उठी थी. सूतक लगे घर का खाना. क्या यह खाना वह अपने बच्चों को खिलाएगी? कोई अपशगुन तो न हो जाएगा? वह सन्न खड़ी हो गयी कि सूतक लगे घर का खाना लेकर जाए या न जाए? बंगलों से बचा-खुचा ले जाना अभी तक उसकी नियति थी. उसकी परिस्थितियां ही ऐसी थीं. ऐसे में सूतक लगे घर का खाना ले जाना भी तो परिस्थितियों के साथ समझौता ही था. पेट के आगे क्या शगुन, क्या अपशगुन?

दीवार घड़ी ने चार बजने के घंटे बजाए तो उसकी तंद्रा भंग हुई. कशमकश की दलीलों और तर्कों पर स्वयं उसकी और बच्चों की भूख हावी हो चुकी थी. हाथ में खाने का बड़ा सा पैकेट संभाले वह लंबे-लंबे डग भरते हुए घर की ओर भागी जा रही थी. आज मुद्दतों बाद उसको और उसके बच्चों को कम से कम दो वक्त भरपेट और अच्छा खाना नसीब होने वाला था. उसको याद नहीं पड़ता इससे पहले उसने रोटी, सब्जी, दाल, चावल इकट्ठे कब खाये थे?

तुम्‍हे क्‍या चाहिए........?

सत्यम और काव्य दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं. दोनों इंजीनियरिंग कॉलेज के हॉस्टल में रहते हैं और शाम को काफी समय एक दूसरे के साथ बिताते हैं. दोस्तों जहां प्यार होता है वहां तकरार भी होना लाज़मी है. एक दिन सत्यम और काव्या के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो जाता है, दोनों कई दिनों तक एक दूसरे से बात नहीं करते झगड़े के बाद कॉलेज में अगर दोनों एक दूसरे के नजदीक से भी निकल जाए तो भी एक दूसरे से बात नहीं करते थे.

अब दोनों के बीच झगड़े को करीबन 4 दिन हो चुके थे. सत्यम का बर्थडे था और उसने अपने हॉस्टल के कमरे में कुछ दोस्तों को पार्टी के लिए बुलाया था. सत्यम पार्टी दे रहा है यह बात काव्या को पता चल गई और वह बिन बताए पार्टी में आ गई. पार्टी में काव्या को देखकर सत्यम थोड़ा हैरान हुआ लेकिन उसने काव्य से कोई बात नहीं की. काव्य की भी कुछ फ्रेंड्स पार्टी में आई थी और काव्या उनके साथ बातें करने में मशरूफ थी.
यह देखकर सत्यम को थोड़ा जलन हो रही थी क्योंकि उसकी पार्टी में काव्य आई थी और उससे बात भी नहीं कर रही थी. पार्टी शुरू हुई और सब ने बहुत एंजॉय किया. जब सब लोग हॉस्टल के कमरे से चले गए तू काव्या अकेली रह गई और सब लोगों के जाने के बाद काव्य ने हॉस्टल के कमरे को बंद कर दिया. यह देखकर सत्यम ने काव्या से पूछा तुमने हॉस्टल का दरवाजा बंद क्यों किया”.

ये भी पढ़े : - जरूर पढ़े दिलको छूने वाली पोस्ट : गलत फ‍हमी अपने 


सत्यम (हँसते हुए): अपना मुंह बंद करो, मैं और ज्यादा एक्टिंग नहीं कर सकता. I Love You Kavya.
काव्या सत्यम के नजदीक आती है और पूछती है तुम्हें Kiss चाहिए या Hug”
सत्यम कहता हैं मुझे तुम पूरी की पूरी चाहिए
काव्या सत्यम की बाहों में गिर कर उसे कहती है तुम्हें पता है कि मैं तुमसे ज्यादा दिन नाराज नहीं रह सकती, तुमने क्यों मुझसे पहले बात नहीं की?”
सत्यम: क्योंकि गलती तुम्हारी थी….
काव्या: अच्छा चलो ठीक है अब माफ कर दो आगे से ऐसा कभी नहीं होगा.
काव्या सत्यम के लिए एक छोटा सा बर्थडे केक लाई थी और दोनों ने केक काटकर सत्यम का बर्थडे मनाया.
उसके बाद सत्यम ने काव्या को कहा अब जाओ अपने हॉस्टल में तुम्हारी कल सुबह असाइनमेंट है

काव्या: नहीं अभी मेरा दिल नहीं कर रहा है अभी मैं तुम्हारे पास कुछ देर और रहूंगी.

1 घंटे तक दोनों खूब बातें करते हैं और फिर काव्या अपने हॉस्टल में चली जाती है. सत्यम को पता था कि काव्या से अब असाइनमेंट नहीं होगी क्योंकि उसे अपनी नींद बहुत प्यारी है.
सत्यम पूरी रात जागकर काव्या की असाइनमेंट पूरी करता है.
सत्यम: मुझे पता था Baby, तुम असाइनमेंट पूरी नहीं करोगी इसीलिए मैंने तुम्हारी असाइनमेंट पूरी कर दी है, यह लो.
Kavya चुपके से सत्यम को Kiss करती हैं और गले लगा कर कहती हैं “I Love You Baby, You are the Best”                  
दोस्तों, ऐसा ही होता है सच्चा प्यार. प्यार में झगडे तो होते रहते है लेकिन जो सच्चा प्यार होता है वो लौट कर ज़रूर आता है. एक बात आप हमेशा याद रखना अगर आप किसी से सच्चा प्यार करते हो तो आप उससे कभी नफरत नहीं कर सकते, चाहे वो आपका दिल कितना ही दुखाये.

Total Hit

Online